Kabir God
Kabir sant
Link this video
कबीर साहेब एक महान संत हुए हैं।वे जुलाहा जाती के नीमा व नीरू को लहर तालाब में कमल के फूल पर मिले थे।रामानन्द जी महाराज को उन्होंने अपना गुरु बनाया था।5वर्ष की आयु में ही उन्होंने स्वामी रामानंद जी को तत्व का ज्ञान करवा दिया।स्वामी जी की आयु 105 वर्ष की थी।कबीर साहब ही पूर्ण परमात्मा है यह स्वयं रामानन्द जी भी मान गये थे।कबीर साहब ने सभी शास्त्रों का प्रमाणित ज्ञान बताया जिससे यह सिद्ध हो गया कि वही पूर्ण परमात्मा है।
Link this video
कबीर साहेब एक महान संत हुए हैं।वे जुलाहा जाती के नीमा व नीरू को लहर तालाब में कमल के फूल पर मिले थे।रामानन्द जी महाराज को उन्होंने अपना गुरु बनाया था।5वर्ष की आयु में ही उन्होंने स्वामी रामानंद जी को तत्व का ज्ञान करवा दिया।स्वामी जी की आयु 105 वर्ष की थी।कबीर साहब ही पूर्ण परमात्मा है यह स्वयं रामानन्द जी भी मान गये थे।कबीर साहब ने सभी शास्त्रों का प्रमाणित ज्ञान बताया जिससे यह सिद्ध हो गया कि वही पूर्ण परमात्मा है।

Kabir is supreme GOD
ReplyDeleteकबीर साहेब ही पूर्ण परमात्मा है जिनकी भक्ति करने से सभी पाप कर्म कट जाते है ।
ReplyDeleteअधिक जानकारी के लिए देखे 👇👇
Ishvr tv at 8:30pm
कबीरसाहेब ही अल्लहकबीर, परमेश्वरकबीर हैं ।
ReplyDelete